World No Tobacco Day 2022: पूरी दुनिया में हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) तंबाकू के सेवन से स्वास्थ्य जोखिमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को बढ़ावा देता है और सरकारों को ऐसी नीतियों को लागू करने के लिए प्रोत्साहित करता है जो धूम्रपान और अन्य तंबाकू उत्पादों के उपयोग को कम करने में मदद करती हैं। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को तंबाकू के बुरे प्रभावों के बारे में शिक्षित करने के लिए कई अभियान, कार्यक्रम और गतिविधियां आयोजित की जाती हैं।
इसी कड़ी में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के उपलक्ष्य में गवर्नमेंट स्कूल ऑफ नर्सिंग रोशनाबाद के करीब 180 छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टाफ द्वारा प्रधानाचार्य सुमनलता पाठक के नेतृत्व में अपने शिक्षण संस्थान से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं पुलिस कार्यालय होते हुए विकास भवन तक जनजागरुकता रैली निकाली गई। CO हेमेंद्र सिंह नेगी व CO निहारिका सेमवाल द्वारा भी उक्त रैली में प्रतिभाग करते हुए आमजन से तंबाकू छोड़ने की अपील की।
रैली के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा स्थानीय जनता को तंबाकू जनित रोगों की जानकारी देते हुए बताया गया कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस में तम्बाकू को ना कहिये। अपना परिवार और अपने बच्चों के भविष्य को संभालिये। तम्बाकू एक धीमा ज़हर है। जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे मौत के मुँह में धकेलता रहता है। तंबाकू सेवन से कैंसर, स्ट्रोक, और डायबिटीज जैसी बीमारियां हो सकती हैं। सभी को समय-समय पर अपने बच्चों को भी इससे होने वाले घातक परिणामों के बारे में बताकर इससे दूर रहने के सम्बन्ध में जागरुक करना चाहिए।