हरिद्वार पुलिस ने कस्टडी से फरार बदमाश को पकड़ा, मुठभेड़ में हुआ था घायल

हरिद्वार में बदमाश के फरार होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। पुलिस की अलग-अलग टीम आरोपी अंशुल की तलाश में जुटी हुई थी। आखिरकार मंगलवार शाम को पुलिस ने अंशुल को फिर से गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से दबोचा।

Share

हरिद्वार जनपद के भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में बीती देर रात बदमाश के साथ हुई मुठभेड़ का घायल बदमाश अंशुल पुलिस अभिरक्षा से फरार हो गया था। Criminal Encounter In Roorkee बदमाश के फरार होने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया, जिलेभर की पुलिस बदमाश की तलाश में दिन भर जम कर दौड़ लगाई। देर रात से ही पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी, जो अब जाकर दोबारा पुलिस के हाथ आया। हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने खुद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी पुलिस को दी है। दरअसल, सोमवार सात अप्रैल देर रात को भगवानपुर थाना क्षेत्र के कुंजा बहादुरपुर गांव में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इस मुठभेड़ में एक गोली बदमाश के पैर में लग गई थी. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। हालांकि इस बीच दूसरा आरोपी मौके से भागने में कामयाब हो गया था। मंगलवार सुबह को आरोपी अंशुल घायल अवस्था में अस्पताल की खिड़की से कूदकर फरार हो गया। आखिरकार मंगलवार शाम को पुलिस ने अंशुल को फिर से गंगनहर कोतवाली क्षेत्र से दबोचा। पुलिस के मुताबिक आरोपी को पनियाला रोड से गिरफ्तार किया गया है।