हरिद्वार वेनम सेंटर मामला मुख्य आरोपी अब भी फरार, जांच ठंडे बस्ते में | Uttarakhand News

Share

हरिद्वार मे अवैध वेनम सेंटर का पिछले दिनों भंडाफोड़ किया गया था जिसके बाद जाँच ठन्डे बस्ते मे जाती दिखाई दें रही हैं Illegal venom centre in Haridwar जों मुख्य अपराधी था वो फरार हो गया था जिसे पकड़ा नहीं जा सका हैं वही वन मंत्री सुबोध उनियाल के अनुसार जल्द से जल्द इस मामले मे अभियुक्त क़ो पकड़ लिया जाएगा उनके अनुसार बक्शा किसी क़ो भी नहीं जाएगा