हरिद्वार देगा जैविक और आयुर्वेद उत्पादों को बढ़ावा, तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन

Share

देहरादून: हरिद्वार में एशिया ऑर्गेनिक एवं वैलनेस टूरिज्म प्रदर्शनी शुरू हो गई है। जैविक और आयुर्वेद उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए हरिद्वार के प्रेम नगर आश्रम में तीन दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। एशिया ऑर्गेनिक एवं वैलनेस टूरिज्म के नाम से आयोजित प्रदर्शनी में देशभर के 10 राज्यों से ऑर्गेनिक और आयुर्वेद उत्पादक इकाइयां भाग ले रही हैं। हरिद्वार के लोकसभा सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने प्रेम नगर आश्रम पहुंचकर शुक्रवार को प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। इस दौरान बीजेपी विधायक आदेश चौहान भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।

प्रदर्शनी में सीएसआईआर और सीबीआरआई जैसी कई सरकारी संस्थानों के स्टाल लगाकर ऑर्गेनिक उत्पादों की जानकारी लोगों को दी जा रही है। सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि ऑर्गेनिक और आयुर्वेद उत्पाद भारत की आत्मनिर्भरता का आधार हैं। आज के दौर में लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए ऐसी प्रदर्शनी की बहुत जरूरत है. कोरोना काल में जब कई देशों को अर्थव्यवस्था डगमगा गई थी, तब आत्मनिर्भर भारत मजबूती से खड़ा रहा।

 

पोखरियाल ने लिखा कि आज प्रेम नगर आश्रम हरिद्वार में ‘एशिया ऑर्गेनिक एंड वैलनेस टूरिज्म एक्सपो’ द्वारा आत्मनिर्भर भारत पर केंद्रित प्रदर्शनी का उद्घाटन कर जनसभा को संबोधित किया। आत्मनिर्भर भारत, ये हर नागरिक का, हर सरकार का, समाज की हर एक इकाई का दायित्व बन जाता है। आत्मनिर्भर भारत, ये सरकारी एजेंडा या सरकारी कार्यक्रम नहीं है, ये समाज का जनआंदोलन है, जिसे हमें आगे बढ़ाना है। भाजपा ने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और अब देश के विकास के लिए सबका प्रयास के मंत्र को चरितार्थ करते हुए देश और प्रदेश को आगे बढ़ाने का कार्य किया है।

एक ऐसे भारत की परिकल्पना जो आत्मनिर्भर हो, जो अपने अतीत पर गौरव करता हो, अपने भविष्य के लिए आश्वस्त हो, ऐसे भारत का निर्माण यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हो रहा है। इस अवसर पर रानीपुर से विधायक श्री आदेश चौहान जी, वरिष्ठ पदाधिकारी एवं वरिष्ठ पार्टी पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।