लोकतंत्र के मंदिर में मुस्लिम सांसद के खिलाफ अमर्यादित बोल पर भड़के हरीश रावत, ‘ऐसा लगता है जैसे कोई चौराहे पर किसी को गाली दे रहा है’

Spread the love

Uttarakhand Poltics News: भारतीय जनता पार्टी रमेश बिधूड़ी (Bharatiya Janata Party Ramesh Bidhuri) के संसद में अमर्यादित बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है। समूचा विपक्ष उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहा है। वहीं बीजेपी ने भी बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नोटिश जारी करते हुए 15 दिनों में जवाब मांगा है। वहीं अब उत्तराखंड कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का भी बयान सामने आया है। हरीश रावत ने बीएसपी सांसद दानिश अली (BSP MP Danish Ali) के खिलाफ बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी की टिप्पणी की निंदा करी है।

हरीश रावत का कहना है कि ‘देखने और सुनने में ऐसा लगता ही नहीं है कोई भारत की संसद में बोल रहा है। ऐसा लगता है जैसे कोई चौराहे पर किसी को गाली दे रहा है। ऐसा नहीं लग रहा है कि भारत की संसद का सदस्य है। वो (रमेश बिधूड़ी) बीजेपी के एक नहीं दो-तीन बार के लोकसभा सदस्य हैं। जिस तरीके से उन्होंने अपने सहयोगियों को अपमानपूर्ण शब्द इस्तेमाल किया है। वो निंदनीय है।’ बीजेपी को अपने सांसद के व्यवहार के लिए माफी मांगनी चाहिए। लोकसभा में उन पर विचार करना चाहिए कि क्या वो लोकसभा के योग्य हैं या नहीं। सार्वजनिक जीवन में तर्क और वितर्क के जरिए प्रहार कीजिए, लेकिन संदन के पटल पर गाली गलौज करेंगे तो लोग क्या उदाहरण लेंगे। यह बेहद चिंताजनक है।