हरीश रावत ने की 5लाख रुपए इनाम की घोषणा..दी ये चुनौती, बोले हिम्मत है तो मुझ पर केस करके दिखाओ

Spread the love

Uttarakhand Poltics: हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस ने कड़े मुकाबले में बीजेपी को हराकर सत्ता हासिल कर ली है, उसके बाद सियासी गलियारे में चर्चा होने लगी है कि आखिर उत्तराखंड में कैसे पहली बार “रिवाज बदल गया पर राज नहीं बदला”? कई कांग्रेस के नेताओं को भी लगता है कि उत्तराखंड चुनाव में प्रदेश स्तर पर मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रकरण से लेकर कुछ गलतियों ने पार्टी के हाथ से सत्ता दूर कर दी।

अब कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी पार्टी की हार और बीजेपी की जीत के पीछे मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रकरण के बहाने उठे विवाद को जिम्मेदार माना हैं। हरदा का दर्द छलका है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर गृह मंत्री,रक्षा मंत्री सहित छह राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने लगातार तीन दिन तक यही झूठ प्रचारित किया कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाएगी। रावत ने आरोप लगाया कि चुनाव के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री भी इस झूठ को फैलाने में शामिल रहे।

अब हरीश रावत ने बीजेपी नेताओं को चुनौती दी है कि अगर उनका कोई एक बयान भी अगर वे लाकर दिखा दे जिसमें उन्होंने मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाने का वादा किया है तो वे उनको पांच लाख रुपए इनाम देंगे। मैं आज भी भाजपा से कह रहा हूं कि एक बयान तो छोड़ दो, हरीश रावत ने किसी के कान पर भी कहा हो या हरीश रावत के कान पर भी किसी ने कहा हो कि मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनाइए तो मैं राज्य के लोगों से माफी मागूंगा और राजनीति भी हमेशा के लिए छोड़ दूंगा। मैं अपने आरोप को फिर दोहरा रहा हूं कि भाजपा झूठे लोगों की पार्टी है। मुस्लिम यूनिवर्सिटी के झूठ के गर्भ से वर्तमान धामी सरकार पैदा हुई। हिम्मत है तो मुझ पर मुकदमा करके देखो।