पेपर लीक पर Harish Rawat का सरकार पर हमला — CBI जांच टाइम बाउंड हो Dehradun News | Uttarakhand News

Share

पेपर लीक और CBI जाँच पर पूर्व सीएम Harish Rawat का तीखा आरोप। कहा युवाओं के मन की बात क़ो समझना चाहिए सरकार क़ो। कहा CBI जाँच टाइम बाउंड होनी चाहिए। कहा सीएम धामी पहले ऐसे सीएम नहीं जों ऐसे किसी के धरने पर गए हो। कहा मैं खुद दो तीन बार और एन डी तिवारी एक बार गए थे। कहा हद तो तब हैं जब बीजेपी पार्टी पटाखे फोड़ रही जश्न मना रही। ये बस कोई कुछ सोच सके उससे पहले नेरेटिव बनाने वाले लोग हैं।