गृहमंत्री अमित शाह के मुरीद हुए हरीश रावत, करी तारीफ तो साथ में पार्टी पर साधा ये निशाना

Share

Uttarakhand Poltics: पर्वतीय से मैदानी क्षेत्रों में पार्टी के अन्य किसी नेता की तुलना में रावत कहीं अधिक सक्रिय हैं। जो विरोधियों की तारीफ भी अपने ही अंदाज में करते हैं। जिसके सियासी मायने विपक्षी खेमे में हलचल मचाने के लिए काफी होते हैं। कुछ ऐसा ही चिर परिचित अंदाज हरीश रावत का फिर देखने को मिला है। हरीश रावत अपने धुर विरोधी पार्टी बीजेपी के नेता की तारीफ करते दिखाई दे रहे हैं। वो नेता गृहमंत्री अमित शाह हैं, जिनकी उन्होंने खुलकर तारीफ की लेकिन साथ ही पार्टी पर निशाना भी साधा।

कश्मीर के बारामूला की एक सभा में अमित शाह को सुनने के लिए लोगों की भीड़ जुटी थी। मंच से खुद गृहमंत्री भी पूरे जोश में संबोधन दे रहे थे। इसी बीच उन्हें पता चला कि पास ही मस्जिद में अजान शुरू हो गई है। यह खबर लगते ही उन्होंने अपना भाषण बीच में रोक दिया। उन्होंने कहा, ‘मुझे अभी चिट्ठी मिली है कि मस्जिद में अभी समय हुआ है प्रार्थना का।’ इसलिए भाषणा रोक रहा हूं। कुछ समय बाद उन्होंने जनता से ही पूछकर मंच से दोबारा अपनी बात रखनी शुरू की।

इसी बात को लेकर हरदा ने ने सोशल मीडिया पर लिखा कि कांग्रेस की सभाओं के मध्य जब कभी नजदीकी मस्जिद से अजान होती थी, तो कांग्रेस के नेतागण सम्मान में अपना भाषण रोक देते थे। भाजपा इसको हमारी मुस्लिम परस्ती बताकर कांग्रेस के खिलाफ लोगों की भावनाओं को उकसाती थी। बहुत अच्छा लगा यह देखकर कि अब भाजपा भी बदल रही है। हिंदुस्तान ने बड़े कट्टपंथियों को बदला है तो भाजपा के नेता आदरणीय अमित शाह जी को बदला हुआ रूप देखकर अच्छा लगा।

तारीफ के साथ ही भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि काश और भी कट्टरता जो लोगों के अंदर विद्वेष फैलाती है, वह कट्टरता जो दूसरों को भी कट्टर बनाती है और देश को कमजोर करती है, उन आदतों को भी भाजपा बदल डाले तो अच्छा लगेगा।