नियमितीकरण व समान वेतन सहित विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे उपनल कर्मचारियों के आंदोलन जारी हैँ। इस बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल भी धरना स्थल पहुंचे और उपनल कर्मियों को अपना स्पष्ट समर्थन दिया। agitation of UPNL employees वहीँ हरीश रावत ने कहा कि ये इनके साथ अन्याय हो रहा है । ये राज्य के कर्मचारी है और राज्य को बनाने ओर संचालन में इनका भारी योगदान है। वहीं हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के निर्णय उपनल कर्मचारियें के पक्ष में हैं तब भी काहे का एहनकार है। अगर कोई समस्या है तो बात करनी चाहिए। सरकार कहने में क्यों हिचकिचा रही है कि हम उपनल कर्मियों को राज्य कर्मी घोषित करते है। साथ ही उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार चार-पांच दिन में नहीं जागी तो वह भी रात-दिन कर्मचारियों के साथ खुले आसमान के नीचे बैठ जाएंगे।