उत्तराखंड में कांग्रेस की कलह की खबरों के बीच बुधवार को बड़ा घटनाक्रम हुआ। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रीतम सिंह ने मुलाकात की। कांग्रेस के दो वरिष्ठ नेताओं के बीच करीब एक घंटे बातचीत हुई। बताया जा रहा है कि दोनों नेताओं के बीच पार्टी के आगामी कार्यक्रमों से लेकर विस्तार से चर्चा हुई। इसके साथ ही प्रदेश के सियासी घटनाक्रम और बजट सत्र को लेकर भी दोनों नेताओं के बीच बात हुई। कांग्रेस की दो धुरी माने जाने वाले दोनों नेताओं की मुलाकात सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बनी रही। प्रीतम सिंह ने मुलाकात के बाद हरीश रावत ने कहा प्रीतम सिंह उनके भाई है। साथ ही हरीश रावत ने पार्टी में चल रही अंदरूनी कलह को सिरे से नकारा।
कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा पार्टी एकजुट है। आने वाले दिनों में विपक्ष मजबूत होकर सरकार को घेरने का काम करेगा। हरीश रावत ने बजट सत्र को भी धामी सरकार को घेरा। विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार के बाद से ही प्रीतम सिंह पार्टी से नाराज चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान हरीश रावत के एक्टिव होने से प्रीतम सिंह खासे खुश नहीं थे। तब हरीश रावत के करीबी गणेश गोदियाल को कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया, जिसके बाद से प्रीतम सिंह नाराज चल रहे थे। यह भी कहा जा रहा है कि बीते दिनों उत्तराखंड कांग्रेस के तमाम दिग्गज राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए थे। इस दौरान राहुल गांधी ने प्रदेश कांग्रेस में एकजुटता दिखाने के लिए सभी नेताओं को एक मंच पर आने की हिदायत दी थी। खासकर बड़े नेताओं की गुटबाजी पर लगाम लगाने की बात कही थी।