Harish Rawat बोले — ब्राह्मणों के अलग होते ही कांग्रेस हुई कमजोर| Uttarakhand News | Vinod Chamoli

Spread the love

उत्तराखंड में सभी राजनीतिक दल विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटते हुए दिख रहे हैं वही पिछले कुछ दिनों से हरीश रावत ब्राह्मणों के प्रति अपने प्रेम और समर्पण को दिखा रहे हैं। इसी कड़ी को आगे बढ़ते हुए हरीश रावत ने कहा कि सनातन धर्म ब्राह्मण और कांग्रेस तीनों का स्वभाव एक तरह है और यह तीनों समन्वयवादी और उदार हैं आगे हरीश रावत ने यह भी कहा कि जब से ब्राह्मण कांग्रेस से अलग हुए हैं तब से देश में असहिष्णुता भी बढ़ गई है और कांग्रेस भी कमजोर हो गई है वही जो ब्राह्मण कल तक दिया करता था आज वह मांगने वाला बन गया है।