हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर कही अपनी मन की बात, बोले- राहुल गांधी के हाथों में मेरा राजनीतिक भविष्य

Share

Uttarakhand Congress: पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत लगातार सोशल मीडिया में अपने मन के उद्गार निकालते रखते हैं। सोशल मीडिया पर अपने उद्गार व्यक्त करते हुए हरीश रावत ने लिखा है कि मैं अपने जीवन की एक बड़ी उलझन को सुलझाने जा रहा हूं, पहले पित्रों को याद करूंगा। पित्रों का आशीर्वाद लेकर भगवान बद्रीश की शरण में जाऊंगा। कोरोना के साथ भीषण संघर्ष के बाद जिंदा वापस आने पर मैंने अपने मन में आगे की राजनीतिक जीवन के विषय में मनन किया।

हरदा ने आगे लिखा कि मेरे मन ने कहा कि जितनी भी शक्ति व जीवन शेष है, आप राहुल गांधी को समर्पित करो। आप पार्टी के लिए दो काम कर सकते हैं, चुनाव के वक्त प्रचार कर वोट इकट्ठा करने का। दूसरा काम आप संगठनात्मक कर सकते हो, लोगों को निरंतर पार्टी के साथ जोड़ने का। राहुल अध्यक्ष पद संभालते हैं तो उनके साथ खड़े होकर संगठन में काम करने की स्वाभाविक इच्छा है। यदि वह अध्यक्ष पद नहीं संभालते हैं तो उसके बाद अपने आगे के राजनीतिक जीवन को लेकर एक बड़ा प्रश्न है?

मैं निरंतर काम करने वाला व्यक्ति हूं, पांव एक बार थम जाएंगे तो फिर उम्र हावी हो जाएगी। राहुल मेरी प्रेरणा हैं, चुनौतियां बहुत बड़ी हैं। आगे की क्या रूपरेखा बनाऊं, भगवान बद्रीश से मार्गदर्शन युक्त आशीर्वाद मांगूंगा।