हरीश रावत ने निशंक पोखरियाल के बयान पर कसा तंज, बोले- हरिद्वार के लोगों से मांगे क्षमा..जानिए क्यों?

Share

हरिद्वार: राहुल गांधी द्वारा दक्षिण भारत से निकाली गई भारत जोड़ो यात्रा की तर्ज पर उत्तराखंड में भारत जोड़ो यात्रा निकाली जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार में भारत जोड़ो यात्रा की अगुवाई कर रहे हैं। हरीश रावत ने यात्रा के माध्यम से बीजेपी के केंद्रीय नेतृत्व पर करारा वार किया। वहीं हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल द्वारा दिए गए बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि निशंक पहले गंगा में डुबकी लगाएं क्योंकि इतने सालों तक हरिद्वार का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने हरिद्वार का अपमान किया उसके लिए हरिद्वार से क्षमा मांगे।

हरिद्वार सांसद रमेश पोखरियाल निशंक ने भारत जोड़ो यात्रा पर तंज कसते हुए कहा था कि इस यात्रा से कांग्रेस को कुछ भी फायदा नहीं होगा। कांग्रेस पूरे देश में खत्म हो रही है इसको लेकर हरीश रावत ने कहा कि निशंक जी पहले गंगा में डुबकी लगाएं, क्योंकि उन्होंने इतने वर्ष प्रतिनिधित्व करते हुए हरिद्वार का अपमान किया है। उसके लिए वह पहले हरिद्वार की जनता से क्षमा मांगे उसके बाद ही हमारी यात्रा पर उंगली उठाएं।

वहीं आगामी लोकसभा चुनाव में हरिद्वार से एक बार फिर से चुनाव लड़ने की तैयारी हरीश रावत द्वारा की जा रही है और उनके द्वारा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई जा रही है। हरीश रावत का कहना है कि हरिद्वार में कांग्रेस अच्छी तरीके से लड़ेगी, यह यात्रा कांग्रेस की है। मैं राजनीतिक व्यक्ति हूं ना कि संन्यासी हूं आज तो सन्यासी भी राजनीति कर रहे हैं। मेरा यात्रा का उद्देश्य राजनीतिक भी है और पार्टी की जो मुहिम है उसका हिस्सा भी बनना है, क्योंकि उत्तराखंड में कांग्रेस का वरिष्ठ व्यक्ति भी मैं ही हूं।