Harish Rawat का CM धामी पर तंज, डंडी पर लटका रखें हैं मंत्री पद| Congress | Uttarakhand News

Spread the love

उत्तराखंड में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही चर्चाओं के बीच पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत का बयान सामने आया है। Harish Rawat taunts CM Dhami हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पर निशाना साधते हुए कहा कि कभी अंगूर मीठे हो जाते हैं और कभी खट्टे। धामी बड़े आर्टिस्टिक तरीके से एक डंडी में मंत्री पद लटकाए हुए हैं। जब चाहें उसे नीचे कर देते हैं तो लालच में लोग झट से टपकने आ जाते हैं और पूरा भाजपा खेमा उसी होड़ में लग जाता है। आपदा की घड़ी में भी सब कुर्सी कुर्सी का खेल खेल रहे हैं। हरीश रावत ने तंज कसते हुए कहा कि जब सरकार को लगता है कि सभी मंत्री पद भर जाएंगे तो धामी उस डंडी को ऊपर कर देते हैं। रावत ने अनुमान जताया कि फिलहाल एक-दो महीने तक मंत्रिमंडल विस्तार टल सकता है क्योंकि कहा जा रहा है कि कैबिनेट विस्तार से पहले प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार होगा।

 

बाईट- हरीश रावत, पूर्व मुख्यमंत्री