तीरथ के बयान पर हरीश रावत ने ली चुटकी..बोले- चोरी कर रहे चोर से कौन बचाए?

Share

Uttarakhand Poltics: आजकल उत्तराखंड की सियासत में पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत काफी चर्चाओं में है। भ्रष्टाचार को लेकर उत्‍तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने इसके लिए सीधे अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को ही निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के समय में 20 प्रतिशत तक कमीशन लिया जाता था। अलग राज्य बनने के बाद यह शून्य हो जाना चाहिए था, लेकिन यहां कमीशन की शुरुआत ही 20 प्रतिशत से हुई है।

वही अब पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के बयान पर हरीश रावत ने भाजपा पर चुटकी ली है। हरीश रावत ने कहा कि तीरथ का बयान आम आदमी का दर्द बयां करता है। इससे असहमत होने का कोई प्रश्न ही नहीं है। उन्होंने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि आम आदमी इस दर्द से पीड़ित है, लेकिन वह किसकी तरफ हरीश रावत ने बगैर नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि यहां तो चौकीदार ही चोर-चोर चिल्ला रहा है। तो फिर चोरी कर रहे चोर से कौन बचाएगा। उन्होंने कहा कि यहां तो सरकार के लोग ही भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं। तो फिर आम आदमी को भ्रष्टाचार से कौन बचाएगा।