Congress Bharat Jodo Yatra: महंगाई, बेरोजगारी समेत विभिन्न मुद्दों को लेकर कांग्रेस सात सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने जा रही है। कन्याकुमारी से कश्मीर तक 3500 किलोमीटर से अधिक लंबी इस यात्रा में कांग्रेस देश की जनता के साथ सीधा संवाद करेगी। इस यात्रा के साथ साथ उत्तराखंड में भी ब्लॉक से जिला स्तर तक भी पदयात्राएं की जाएंगी। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत भी भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने जाएंगे, जिसको लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर जानकारी दी है।
दोस्तो नमस्कार,
मैं आप सबकी भावनाएं और आशीर्वाद लेकर कन्याकुमारी को प्रस्थान कर रहा हूं। कल एक महा अभियान प्रारंभ होने जा रहा है, "#भारत_जोड़ो_यात्रा" एक रोमांचकारी अभियान। भारत यात्री श्री @RahulGandhi जी के नेतृत्व में सारे मार्ग भर,
1/2 pic.twitter.com/4ApSBhQ73J— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) September 6, 2022
उन्होंने लिखा कि मैं आप सबकी भावनाएं और आशीर्वाद लेकर कन्याकुमारी को प्रस्थान कर रहा हूं। कल एक महा अभियान प्रारंभ होने जा रहा है, “भारत जोड़ो यात्रा” एक रोमांचकारी अभियान। भारत यात्री श्री Rahul Gandhi जी के नेतृत्व में सारे मार्ग भर, कन्याकुमारी से कश्मीर तक करोड़ों-करोड़ों भारतवासी चलेंगे, जो नहीं चल पाएंगे उनकी भावनाएं यात्रा के साथ चलेंगी। एक नये भारत के उद्भव के लिए, अगले 20-25 साल के एक नए भारत के निर्माण की सोच के साथ लोगों के दिलों को जोड़ने के लिए, प्रेम और स्नेह का संवर्धन करने के लिए राहुल गांधी जी इस यात्रा पर निकल रहे हैं। उत्तराखंड की देवभूमि से भगवान केदारनाथ, भगवान बद्रीनाथ, माँ गंगोत्री व यमुनोत्री, हरिद्वार, हेमकुंड साहब, रीठा साहब, कलियर साहब, भगवान जागनाथ और माँ कालिंगा का आशीर्वाद लेकर मैं भी अपनी शुभकामनाएं देने के लिए, राहुल जी को आप सबका आशीर्वाद पहुंचाने के लिए, उत्तराखंड की दिव्य धरती का आशीर्वाद, उनको और भारत यात्रियों को समर्पित करने के लिए कन्याकुमारी जा रहा हूं।
बता दें कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से करेंगे। इस दिन वह पहले तमिलनाडु के ही श्रीपेरुमबुदुर जाएंगे, जहां राहुल गांधी के पिता राजीव गांधी की हत्या हुई थी। जिसके बाद वो वहां मेमोरियल में कुछ देर ध्यान लगाएंगे। उसके बाद राहुल गांधी कन्याकुमारी से कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की शुरुआत करेंगे।