प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 मार्च गुरुवार को उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी इस दौरान मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन प्रवास स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे। पीएम मोदी के आगमन से पूर्व हर्षिल घाटी में सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। PM Modi Uttarkashi Visit पीएम मोदी के तय कार्यक्रम के मुताबिक वो गुरुवार सुबह करीब 9:30 बजे मुखबा में मां गंगा के शीतकालीन स्थल पर पूजा-अर्चना करेंगे और मां के दर्शन करेंगे। सुबह करीब 10:40 बजे वे ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाएंगे। मंगलवार को शासन स्तर के आला अधिकारी भी हर्षिल पहुंच चुके हैं। वहीं पीएम की सुरक्षा के लिए एजेंसियां भी हर्षिल पहुंचकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रही हैं। जानकारी के अनुसार पीएम के हर्षिल-मुखबा के करीब दो घंटे प्रवास के लिए अस्थाई पीएमओ कार्यालय और आपदा परिचालन केंद्र का निर्माण भी किया जा रहा है। हालांकि पीएम मोदी इससे पहले भी हर्षिल में सेना के जवानों से मिलने पहुंच चुके हैं, लेकिन शीतकालीन यात्रा और आम लोगों से रूबरू होने का उनका यह पहला अधिकारिक दौरा होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देश-विदेश के दौरों के दौरान उनकी पहनी हुई वेशभूषा की हमेशा चर्चा होती है। वह अपने दौरे के दौरान उस क्षेत्र की वेशभूषा पहनकर स्थानीय लोगों से भावानात्मक रूप से जुड़ते हैं। इसी क्रम में गुरुवार 6 मार्च को पीएम नरेंद्र मोदी के लिए भारत-चीन सीमा पर बसे हर्षिल और मुखबा के एक दिवसीय दौरे के लिए उत्तरकाशी की स्थानीय वेशभूषा ऊन की भेंडी के साथ पजामा और पहाड़ी टोपी तैयार की गई है। इसको वीरपुर डुंडा नालंदा एसएचजी महिला स्वयं सहायता समूह की भागीरथी नेगी ने तैयार किया है। पीएम के दौरे से शीतकालीन यात्रा को और अधिक गति मिलने की उम्मीद है। प्रधानमंत्री के दौरे से न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे उत्तराखंड में स्थानीय अर्थव्यवस्था, होमस्टे, पर्यटन व्यवसाय और सीमावर्ती गांवों के विकास को भी गति मिलने की उम्मीद है। बर्फीले पर्यटन स्थलों, साहसिक खेलों और धार्मिक स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होने की संभावना है।