हल्द्वानी: प्रदेश के युवा शिक्षा,शिविल सर्विस,खेल,हो या सेना हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के बल पर सूबे का नाम ऊंचा कर रहे हैं। इसका उदाहरण है हल्द्वानी के उंचापुल निवासी जगदीश चंद्र लोहनी और सरोज लोहनी साक्षात रूप से दर्शाते है, इनके पुत्र हर्षित लोहनी भारतीय वायुसेना में फ्लाईंग ऑफिसर बन अपने माता पिता के साथ ही पूरे क्षेत्र का नाम ऊंचा कर दिया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी का माहौल है। घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा है। परिजनों ने बताया कि हर्षित हमेशा से मेधावी रहे हैं और स्कूल-कॉलेज में हमेशा टॉप करते रहे। बचपन से ही रक्षा क्षेत्र में जाकर देश के लिए कुछ करना चाहते थे। परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा, लेकिन हर्षित अपने लक्ष्य से भटके नहीं और मेहनत जारी रखी, जिसका फल उन्हें अब मिला है। हर्षित द्वारा एयर फोर्स में फ्लाइंग ऑफिसर बनने के पीछे अपने माता पिता समेत अपने गुरुजनों का धन्यवाद अदा किया है। हर्षित जैसे युवा आज के युवाओं की प्रेरणा है जो उन्होंने आज अपनी इस कामयाबी से साबित कर दिया है।