हरियाणा रोडवेज की बस ने युवक को कुचला घटना के बाद ग्रामीणों ने लगाया जाम

Spread the love

रूडकी के मंगलौर में तेज़ रफ़्तार से आ रही एक हरियाणा की रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे एक पास के ही गाँव के रहने वाले युवक को कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। Bus Crushed Bike Rider Manglaur जिसके बाद आसपास के लोगों ने हाई वे पर जाम लगा दिया घण्टो तक लगें जाम से मंगलौर हाईवे पर वाहनों की लंबी कतारें लग गई मौके पर भीम आर्मी के प्रदेशध्यक्ष महक सिंह भी पहुँचे जिसके बाद पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुँचकर लोगो को समझा बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया। प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने बताया कि वह गाड़ी ड्राइवर के खिलाफ कोतवाली मंगलौर में मुकदमा दर्ज करा कर मृतक के परिवार की हर सम्भव मदद करने का प्रयास करेंगे। वहीं एस पी देहात शेखर चन्द सुयाल ने बताया कि मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और बस ड्राइवर के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी।