Uttarakand Weather Forecast: उत्तराखंड में मौसम ने करवट बदल ली है। मंगलवार को सुबह से बादलों और धूप की आंख-मिचौनी के बाद देर शाम चोटियों पर हिमपात हुआ। जबकि, निचले हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी भी दर्ज की गई। इससे तापमान में भी गिरावट आ गई। मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी बुधवार को प्रदेश में बादल छाये रह सकते हैं। पर्वतीय क्षेत्रों में भारी वर्षा और बर्फबारी को लेकर आरेंज आलर्ट जारी किया गया है। मैदानों में गरज के साथ ओलावृष्टि व तेज बौछार पड़ सकती हैं। राजधानी दून के साथ ही उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़, में अगल चौबीस घंटे में कही कहीं भारी बारिश के साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के चलते जहां देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ में अगले चौबीस घंटे में भारी बारिश के साथ ही बर्फबारी की पूरी संभावना है। दूसरी ओर मौसम के बदले मिजाज के चलते पवतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी बारिश देखने को मिली। उच्च हिमालई क्षेत्रों में बारिश के साथ ही बर्फबारी होने से मैदान से लेकर पहाड़ तक शीतलहर की पूरी भी संभावना है। मौसम वैज्ञानिक विक्रम सिंह के मुताबिक पर्वतीय इलाकों में भारी बारिश, बर्फबारी के चलते भूस्खलन , हिमस्खलन की भी पूरी संभावना है ऐसे में सरकार, शासन, जिला प्रशासन के अधिकारियों को सतर्क रहने की जरूरत है।