Chardham Yatra: 55 साल से अधिक उम्र के श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य जांच अनिवार्य, बतानी होगी मेडिकल हिस्ट्री

Share

देहरादून: चारधाम यात्रा 2023 को लेकर तैयारियां जोर शोर से की जा रही है। इस बार श्रद्धालुओं को स्वास्थ्य सुविधाओं के लिहाज से बेहतर सुविधाएं देने के भी प्रयास किए जा रहे हैं। दरअसल पिछले साल चारधाम यात्रा के दौरान कई यात्रियों की हार्ट अटैक के चलते मौत हो गई थी। लिहाजा इस बार यात्रियों की मेडिकल हिस्ट्री से लेकर स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों को जुटाने की कोशिश की जा रही है, जिससे श्रद्धालु को यात्रा के दौरान स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत ना हो। यात्रा में आने वाले 55 साल से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की इस बार अनिवार्य रूप से स्वास्थ्य जांच की जाएगी। इससे कम उम्र के श्रद्धालु यदि अस्वस्थ लगते हैं तो मेडिकल रिलीफ कैंप पर उनके स्वास्थ्य की जांच भी होगी। पर्यटन विभाग की ओर से चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले श्रद्धालुओं से मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है।

मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर स्वास्थ्य और पर्यटन विभाग के अधिकारियों की बैठक ली। मुख्य सचिव ने कहा कि यात्रा को बेहतर और सुरक्षित बनाने के लिए चारधाम यात्रा मार्गों पर स्वास्थ्य सुविधाओं बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए हरसंभव प्रयास किए जाएं। चारधाम यात्रा के लिए पंजीकरण करने वाले यात्रियों से भी मेडिकल हिस्ट्री की जानकारी ली जाए। साथ ही यात्रा के दौरान 55 वर्ष से अधिक आयु के श्रद्धालुओं की स्वास्थ्य की जांच जाएगी। इससे कम आयु के लोगों को जो देखने में अस्वस्थ लगते हैं, उनका भी मेडिकल चेकअप किया जाएगा। पंजीकरण के बाद यात्रियों को यात्रा के दौरान आने वाली स्वास्थ्य समस्याओं और उपाय की जानकारी कॉल, मैसेज, ऑडियो मैसेज के माध्यम दी जाए। बैठक में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे, सचिव स्वास्थ्य आर.राजेश कुमार, महानिदेशक स्वास्थ्य डॉ. विनिता शाह समेत अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।