उत्तराखंड में होगा स्वास्थ्य मंत्रियों का सम्मेलन, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से मिले धन सिंह रावत

Share

देहरादून: सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य व चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया से मुलाकात की। इस अवसर पर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के साथ उत्तराखंड में आयोजित होने वाली देशभर के स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मेलन को लेकर चर्चा की। धन सिंह रावत ने चारधाम यात्रा के दौरान स्वास्थ्य सेवाओं के केंद्र की ओर सहयोग को लेकर भी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया। इसके साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को उधमसिंह नगर जनपद में स्वीकृत एम्स सेटेलाइट सेटर के भूमि पूजन पर आमंत्रित किया, जिस पर उन्होंने अपनी सहमति प्रदान की है।

मुलाकात के दौरान मंडाविया को प्रदेश संचालित स्वास्थ्य से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य मंत्रियों के सम्मलेन को लेकर उन्होंने बताया कि सम्मलेन में भविष्य की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का रोड़मैप तैयार किया जाएगा। रावत ने बताया कि चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा किये जा रहे सहयोग को लेकर उन्होंने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया, जिस पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने भविष्य में भी हरसंभव सहयोग करने की बात कही।