ऋषिकेश-बदरीनाथ NH पर रोडवेस बस और कार की हुई जोरदार टक्कर, मां बेटे गंभीर रूप से घायल

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस और कार के बीच टक्कर हो गई है। जिससे घटना में मां और बेटे घायल हो गए हैं।

Share

ऋषिकेश बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुरुवार को दर्दनाक हादसा हो गया। 2 people injured in road accident in Chamoli नंदप्रयाग डंपिंग जोन के पास बस और कार के बीच टक्कर हो गई है। जिससे घटना में मां और बेटे घायल हो गए हैं। घटना के बाद घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। फिलहाल इस संबंध में घायलों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग नंदप्रयाग के पास दिल्ली से गोपेश्वर जा रही बस और चमोली से ऋषिकेश की तरफ जा रही कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई है। जिससे कार सवार मां और बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय गोपेश्वर भेजा गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि कार तेज गति से आ रही थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। वाहन चालकों व स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राजीव शर्मा ने बताया कि दोनों का उपजिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है। अब उनकी स्थिति सामान्य है। उन्हें हाथ और पांव में चोटें आई हैं।