उत्तराखंड में हादसे लगातार बढ़ रहे हैं। हर दिन किसी न किसी हादसे की खबर सामने आ रही है। आज फिर खटीमा से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता थाना क्षेत्र में खटीमा से किच्छा जाने वाली प्राइवेट बस की ट्रक से जबरदस्त टक्कर हो गयी जिसमें बस में बैठे एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 6 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची जिसके बाद घायलों को इलाज के लिए उप जिला चिकित्सालय खटीमा पहुंचाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। खटीमा उप जिला चिकित्सालय में घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टर बी पी सिंह ने बताया आज की नानकमत्ता में प्राइवेट बस की दुर्घटना में 7 लोगों को उप जिला चिकित्सालय खटीमा लाया गया है। जिसमें एक व्यक्ति मृत था छह गंभीर रूप से घायल हैं। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार करने के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया है।