बीते 5 अगस्त को थराली क्षेत्र में एक ही रात में तीन जगह बादल फटने की घटना ने पूरे इलाका दहल गया। रात करीब 1:30 बजे अचानक तेज बारिश के बीच पहाड़ों से मलबा और पानी का सैलाब बहकर कस्बे और गांवों में घुस आया। Cloudburst in Chamoli देखते ही देखते सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, तहसील परिसर, तमाम मकान, दुकानें और वाहन मलबे में दब गए। लोगों ने घबराकर अपने घरों से भागकर जैसे-तैसे जान बचाई। इस त्रासदी ने सभी को एक बार फिर 16 दिन पहले धराली में आई आपदा की याद दिला दी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली जनपद के थराली क्षेत्र में शुक्रवार देर रात बादल फटने के कारण मलबे में दबने से एक युवती के निधन पर गहरा दुःख प्रकट करते हुए एक व्यक्ति के लापता होने की सूचना पर उनके सुरक्षित व सकुशल होने की कामना की है। इस बीच मुख्यमंत्री के निर्देश पर पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्य में जुट गई हैं।