बारिश बर्फबारी पर भारी आस्था! Kedarnath Dham में 9 लाख से ज्यादा तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

Spread the love

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के जोश में कोई कमी नहीं दिख रही है। सर्द हवाओं और ठंड के बावजूद भी श्रद्धालुओं की प्रभु के प्रति अगाध आस्था और श्रद्धा, बर्फबारी और ठंड पर भारी पड़ती नजर आ रही है। Uttarakand Chardham Yatra 2025 केदारनाथ यात्रा दो मई को कपाट खुलने से लेकर अब तक नौ लाख 17 हजार 135 तीर्थयात्री बाबा केदार के दर्शन कर चुके हैं। इनमें हेली सेवा से पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या 52 हजार से अधिक है। इस बार कपाट खुलने पर 30 हजार से अधिक तीर्थयात्री बाबा के दर्शन को पहुंचे थे। इसके बाद से औसतन 23,516 तीर्थयात्री प्रतिदिन केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं। इसे देखते हुए श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से मंदिर में दर्शन का समय भी बढ़ाया गया है। पिछले नौ दिनों में तो दो लाख से अधिक तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंच चुके हैं। इस बार तीर्थ यात्रियों का नया रिकार्ड बनने की उम्मीद है।