उत्तराखंड में आपदा से भारी नुकसान, केंद्र राज्य मिलकर कर रहे | Uttarakhand News | Heavy Rain

Share

इस बार उत्तराखंड में आयी आपदा ने राज्य के कई क्षेत्रों को बड़ा नुक़सान पहुंचाया है कई क्षेत्रों में बादल फटने की घटना से जान माल का भारी नुक़सान हुआ है Uttarakhand Rain Flood Landslide मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि आपदा से आयी घटनाओं के नुक़सान का आंकलन किया जा रहा है इस बार भारी बारिश से मुख्य सड़कों और मुख्य पुलों को नुक़सान पहुँचा है आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लगातार व्यवस्थाओं को सुचारु करने के लिए विभाग कार्यरत है।

ग़ौरतलब है कि आपदा से उत्तराखंड के कई इलाकों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि केंद्र सरकार राज्य सरकार को पूरी तरह से सहयोग कर रही है केंद्र की और से भी राज्य में हुए नुक़सान को लेकर अधिकारियों को नियुक्त किया गया है केंद्र सरकार और राज्य सरकार मिलकर आपदाग्रस्त इलाकों में जनजीवन को सुचारु करने के लिए लगातार कार्य कर रही है केंद्र सरकार ने भी राज्य सरकार को भरोसा दिलाया है कि हर तरह से केंद्र की ओर से राज्य की मदद की जाएगी।