वीडियो: देहरादून में भारी बारिश का अलर्ट, तमसा नदी उफान पर

Share

देहदान में भारी बारिश के चलते टपकेश्वर महादेव मंदिर स्थित तमसा नदी उफान पर आ गई। पुलिस ने टपकेश्वर मंदिर के साथ आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। रविवार की रात शुरू हुई तेज बारिश के बाद तमसा नदी का पानी मंदिर परिसर तक पहुंच गया। Flood Like Situation in Dehradun बारिश में मंदिर की सीढि़यां भी झरने में तब्दील हो गई। मौसम विभाग ने देहरादून समेत कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। पहाड़ों से मैदानों तक बादल छाए रहने और कुछ स्थानों पर तीव्र वर्षा की संभावना है। पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है और कहीं-कहीं भारी वर्षा का दौर जारी है।अभी फिलहाल भारी वर्षा से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून समेत तीन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही अन्य जिलों में भी कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने और तीव्र वर्षा के दौर होने की आशंका है।