उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौमस विभाग ने पहले ही गढ़वाल और कुमाऊं के कई इलाकों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 16 अगस्त के लिए भी किया गया है। Uttarakhand Weather Forecast मौसम विभाग के अनुसार देहरादून बागेश्वर नैनीताल और कुछ अन्य जिलों में अगले 48 घंटों में भारी वर्षा होने के आसार हैं। इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। ख़राब मौसम की चेतावनी को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी तैयारी की गई है। राज्य आपदा प्रबंधन विभाग के सभी अधिकारी सतर्क हो गए हैं। तमाम जिलों के जिलाधिकारी को पत्र भेज कर लोगों को सचेत रहने के लिए कहा गया है और सावधानी बरतने के लिए दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। फिलहाल जिन इलाकों में पानी भरने या फिर नदियों का पानी घुसने की सूचना आ रही है, वहां पर तत्काल रेस्क्यू टीम को भेजा जा रहा है। ताकि वहां फंसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा सके।