उत्तराखंड में बारिश आफत बनकर बरस रही है। जो लोगों के लिए अब मुसीबत बनती दिख रही है। इस बार कुमाऊं के जिले भारी बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित हो रहे है। School Closed Uttarakhand फिलहाल, अभी बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने 31 जुलाई यानी बुधवार को कुमाऊं मंडल के कुछ जिलों में भारी से भारी बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से बुधवार को देहरादून समेत टिहरी, नैनीताल, पौड़ी, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और चंपावत में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, टिहरी और नैनीताल जिले के विद्यालयों में कल बुधवार को अवकाश घोषित किया गया है। भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और स्कूलों में अवकाश की घोषणा की गई है। वहीं, हरिद्वार में कांवड़ यात्रा के चलते पहले ही स्कूल बंद हैं। वहीं, डीएम के आदेशों का अनुपालन न करने पर संबंधित विद्यालय या संस्थान के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।