उत्तराखंड में अगले 24 घंटे संवेदनशील, कुमाऊं से लेकर गढ़वाल तक भारी बारिश के आसार, इन जिलों में स्कूल बंद

Share

Uttarakhand Weather: उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल क्षेत्र में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसे लेकर कुमाऊं क्षेत्र में रेड तो गढ़वाल क्षेत्र में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की चेतावनी के बाद शासन-प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गए हैं। आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन को अलर्ट पर रहने के लिए कहा गया है। नौ और दस अक्तूबर को भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। उत्तरकाशी और रुद्रप्रयाग समेत आठ जिलों में हाई एलर्ट।

मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक कुमाऊं मंडल के कई जिलों में बिजली गरजने के साथ भारी बारिश हो सकती है। कुमाऊं के सभी व गढ़वाल के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, पौड़ी, टिहरी आदि जिलों में भारी बारिश के आसार हैं। अन्य जिलों में भी बारिश हो सकती है। जिसको देखते हुए अल्मोड़ा, चंपावत, नैनीताल, पौड़ी, टिहरी और पिथौरागढ़ में कक्षा 1 से 12वीं तक के सभी स्कूल बंद करने के आदेश दिए गए हैं। पौड़ी जनपद में भी शुक्रवार को सभी स्कूलों को बंद रहेंगे। पौड़ी डीएम डॉ विजय कुमार जोगदंडे ने सभी उपजिलाधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी और जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक/बेसिक को स्कूल बंद रखने के आदेश दिए हैं।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अधिशासी निदेशक पीयूष रौतेला ने कहा कि सात और आठ अक्तूबर को राज्य के कुमांऊ मंडल के जिलों और उससे लगे गढ़वाल के जिलों में भारी से बहुत अधिक बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए आपदा प्रबंधन आईआरएस प्रणाली के नामित समस्त अधिकारी एवं विभागीय नोडल अधिकारी हाई अलर्ट में रहेंगे। कुमाऊं क्षेत्र में बहुत भारी बारिश के मद्देनजर सरकार, शासन व राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।