Uttarakhand Weather Update 30 June: विगत 25 जून से मानसून की शुरुआत से 30 जून तक उत्तराखंड में हल्की से मध्यम वर्षा का क्रम बना हुआ है। वहीं छिनका के पास बंद बदरीनाथ हाईवे शुक्रवार तड़के करीब चार बजे खोल दिया गया। गुरुवार सुबह से बदरीनाथ हाईवे छिनका के पास भारी भूस्खलन से बंद हो गया था। दोनों ओर 30 हजार से अधिक यात्री हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे थे। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिन ज्यादातर क्षेत्रों में बादल छाये रहने के आसार हैं। कहीं-कहीं तीव्र बौछार व भारी वर्षा हो सकती है। ज्यादातर क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज यानी शुक्रवार को पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार पड़ने और देहरादून समेत ज्यादातर मैदानी क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा के आसार हैं। देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, टिहरी, पौड़ी, चमोली व पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी वर्षा को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया, तीन जुलाई तक प्रदेश के इन जनपदों में भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और हवा के साथ तीव्र से अति तीव्र बौछार पड़ सकती है।