उत्तराखंड में आफत की बारिश रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। Uttarakhand Weather Today 21 july इसके अलावा इन जिलों के कुछ हिस्सों में तेज दौर की बारिश और 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात करें तो 26 जुलाई तक प्रदेशभर में हल्की बारिश होने की संभावना है। देहरादून जिलाधिकारी कार्यालय और जनपद आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की तरफ से स्कूलों की छुट्टी के आदेश जारी हुए है। आदेश ने बताया गया है कि मौसम विभाग ने 21 जुलाई को देहरादून जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश और कुछ स्थानों में अत्यधिक वर्षा होने का अलर्ट जारी किया है। मौसम के मिजाज को देखते हुए देहरादून में जिला प्रशासन ने सोमवार को कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है।
प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 47 सड़कें बंद हो गईं। इसमें से 20 सड़कों को खोल दिया गया है, जबकि 27 सड़कें अब भी बंद हैं। बंद सड़कों में से 24 ग्रामीण क्षेत्रों की हैं। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के मुताबिक रुद्रप्रयाग जिले में चार ग्रामीण सड़कें बंद हैं। जबकि चमोली में छह, टिहरी में एक, उत्तरकाशी में चार, पिथौरागढ़ में छह, बागेश्वर में दो और देहरादून जिले में चार ग्रामीण सड़कें बंद हैं। बंद सड़कों को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग को अलर्ट मोड में रहने के निर्देश दिए गए हैं। सभी जिलों के प्रशासन को जरूरी सुरक्षा उपाय अपनाने और लोगों को सतर्क करने को कहा गया है। मौसम विभाग ने लोगों को चारधाम यात्रा, ट्रैकिंग, नदी किनारे पर्यटन जैसी गतिविधियों को फिलहाल टालने की सलाह दी गई है। खासकर भूस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट होने की चेतावनी दी गई है।