उत्तराखंड में आज भी जारी रहेगा भारी बारिश का कहर, इन चार जिलों में भारी बारिश का अलर्ट; रहे सतर्क

Share

उत्तराखंड मौसम विभाग ने मौसम को लेकर एक बार फिर से चेतावनी जारी की है। उत्तराखंड में भारी बारिश का सिलसिला आज भी जारी रहेगा। आलम यह है कि जगह-जगह बारिश के कारण जनजीवन प्रभावित हो गया है। कहीं पहाड़ ढह रहे हैं तो कहीं हाईवे पर मलबों का जमावड़ा हो गया है। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। गढ़वाल मंडल के देहरादून, टिहरी गढ़वाल और उत्तरकाशी हैं। वहीं कुमाऊं मंडल में बागेश्वर जिला है जिसमें खूब बारिश होगी। शेष 9 जिलों में अनेक स्थानों पर गरज चमक के साथ मध्यम बारिश होने का अलर्ट है। उत्तराखंड के लिए अगले 5 दिनों का अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस अलर्ट के अनुसार 7 जुलाई तक बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। 3 जुलाई को देहरादून, टिहरी गढ़वाल और बागेश्वर में ज्यादातर स्थानों पर बारिश का अनुमान है। 4 जुलाई को बागेश्वर के साथ पिथौरागढ़ में मानसून ज्यादा सक्रिय रहेगा। 5 जुलाई को भी इन दो जिलों के लिए विशेष अलर्ट है। 6 जुलाई को राज्य के सभी जिलों में बारिश का अलर्ट है। 7 जुलाई को भी बारिश का यही पैटर्न रहेगा यानी सभी जिलों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।