देहरादून में भारी बारिश ने तबाही मचाई है जिससे नदियां उफान पर हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। IT पार्क क्षेत्र में सड़कों पर नदियों जैसा पानी बहने लगा, जिससे यातायात पूरी तरह ठप हो गया। Dehradun Heavy Rain तेज बहाव और जलभराव के कारण कई कर्मचारी ऑफिस के भीतर ही फंस गए और घंटों बाहर नहीं निकल पाए। स्थानीय लोगों के अनुसार, सुबह से लगातार हो रही बारिश ने एरिया और मुख्य सड़कों पर पानी का स्तर इतना बढ़ गया कि वाहन खड़े-खड़े डूबने लगे। कई जगह बिजली आपूर्ति भी बाधित रही। एसएसपी देहरादून के निर्देश में पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आसपास के घरों को भी खाली कराया और क्षेत्र में लगातार गश्त करते हुए लाउडहेलर के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जा रहा है। पुलिस ने नदी-नालों के आसपास रहने वालों को अलर्ट करते हुए सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की।