देर रात देहरादून में भीषण बारिश! तपोवन नदी में बहा एक व्यक्ति, हुई मौत

Spread the love

उत्तराखंड में बारिश का कहर पहाड़ों में ही नहीं, बल्कि मैदानी इलाकों में भी देखने को मिल रहा है। राजधानी देहरादून में बीती रात तेज बारिश का दौर जारी रहा। person drowned in Tapovan river रायपुर क्षेत्र के तपोवन खाले में अत्यधिक पानी आ जाने से रात करीब आठ बजे अनिल निवासी लेन नं. 7 तपोवन में बह गए। उधर, कालसी में भूस्खलन होने से इछाड़ी डैम से लाल ढांग के बीच 45 वाहन फंस गए। पुलिस व एसडीआरएफ ने देर रात रास्ता खुलवाकर इन्हें गंतव्य के लिए रवाना किया। बुधवार रात राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में भारी वर्षा शुरू हो गई। इससे दून के तपोवन क्षेत्र में देर रात खाला उफान पर गया। इस दौरान वहां से गुजर रहे अनिल (42) निवासी लेन नंबर सात, तपोवन रोड पैर फिसलने से खाले में बह गए। रायपुर थाना पुलिस को उनका शव लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर शांति विहार क्षेत्र में मिला। अनिल पुताई करता था। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि नदी-नालों के आसपास सतर्कता बरतें और जोखिम भरे स्थानों से दूर रहें।