उत्तराखंड में कहर बनकर टूटी बारिश, 10 साल के बच्चे समेत 3 लोगों की मौत, 120 सड़कें बंद

Share

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश (Heavy rain in Uttarakhand) ने मुश्किले खड़ी कर दी हैं। एक तरफ मलबे की चपेट में आने से 2 लोगों की मौत हो गई। दूसरी तरफ सड़क में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 10 साल के बच्चे की मौत हो गई। इस वक्त भूस्खलन, मलबा आने से कुमाऊं में 120 सड़कों पर यातायात ठप है। कई जगहों से मकान क्षतिग्रस्त होने की भी खबरें आई हैं। अल्मोड़ा जिले के सल्ट में भूस्खलन की वजह से गोशाला की दीवार भरभराकर टूट गई। गोशाला में सो रहे लक्ष्मण सिंह की मलबे में ही दबकर मौत हो गई। उधर पिथौरागढ़ के धारचूला से भी एक दुखद खबर है। यहां पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से दीवान सिंह नाम के युवक की मौत हो गई है। दीवान सिंह अपनेरे भाई की शादी के समारोह में शामिल होने के लिए जा रहा था। उधर चंपावत से भी एक दुखद खबर है। यहां बनबसा में पानी से भरे गड्ढे में डूबने से 10 साल के मानव कश्यप की मौत हो गई। आगे पढ़िए

उधर खटीमा में देवहा नदी उफान पर है। भू कटाव की वजह से पांच ग्रामीणों के कच्चे मकान देवहा नदी में समा गए। बाढ़ प्रभावित 10 परिवारों को गांव के स्कूल में शिफ्ट किया गया है। वहीं रामनगर में नेशनल हाईवे 309 बारिश की वजह से 12 घंटे बंद रहा। हाईवे खुला तो धनगढ़ी नाले के उफान में एक ट्रक फंस गया।  खबर नैनीताल से भी है। नैनीताल के आलूखेत में आबादी क्षेत्र तक भूस्खलन हो रहा है और लोग दहशत में हैं। खतरे की जद में आए 15 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर चले जाने की अपील की गई है। नैनीताल के ओखलकांडा की ग्राम पंचायत टीमर में बारिश की वजह से कई लोगों के घरों में दरार आ गई है। डर के मारे लोगों ने घरों को छोड़कर जूनियर हाईस्कूल बडौन में शरण ले रखी है।