उत्तराखंड में झमाझम बारिश से कड़ाके की ठंड,आज चार पहाड़ी जिलों में बरसेंगे बदरा

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है।

Share

उत्तराखंड में मौसम के करवट बदलते ही एक बार फिर से ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले क्षेत्रों में बारिश शुरू होने लगी है। Weather Update In Uttarakhand गुरुवार को बर्फ की सफेद चादर से ढक गईं। मसूरी, चकराता समेत चमोली और रुद्रप्रयाग जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई। जिसके बाद निचले इलाकों में जबरदस्‍त ठंड पड़ने लगी। पहाड़ियां बर्फबारी के बाद चांदी सी चमक रही है। बर्फबारी का सैलानी जमकर लुत्फ उठा रहे हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में आज फिर बारिश की संभावना जताई है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तरकाशी, बागेश्वर, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश की संभावना जताई है। हालांकि, अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

गौरतलब है कि बीते दिन मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई थी, जो सटीक साबित हुई। पर्वतीय क्षेत्र में हुई बर्फबारी को देख सैलानी भी बेहद खुश नजर आए। बृहस्पतिवार को मौसम में आए बदलाव के बाद धनोल्टी, चकराता, बुरांशखंडा, नागटिब्बा, सुरकंडा में जमकर बर्फबारी हुई। मसूरी में बारिश के साथ ऊंचाई वाले इलाके लालटिब्बा, चार दुकान क्षेत्र में हल्की बर्फबारी भी हुई। इससे क्षेत्र में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। प्रदेश में धूप, छांव के साथ ही बारिश का दौर देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर सुबह-शाम ठंड बढ़ गई है तो वहीं बारिश और बर्फबारी के बाद धूप निकलने पर लोग गुनगुनी धूप का आनंद ले रहे हैं। वहीं मैदानी क्षेत्रों में सुबह-शाम ठंड बरकरार है।