Heavy rain warning across the state for the next 5 days! | Uttarakhand News | Uttarakhand Weather |

Share

उत्तराखंड में मानसून का असर तेज होता जा रहा है। बीते 24 घंटों में राज्य के कई जिलों में अच्छी बारिश दर्ज की गई है, जबकि कुछ इलाकों में भारी बारिश भी देखने को मिली। Uttarakhand Weather Today 22 july मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक राज्यभर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल मंडल के अधिकतर क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है। वहीं, नैनीताल और बागेश्वर जिलों में भी तेज बारिश की संभावना जताई गई है। विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें, गाड़-गदेरे उफान पर रह सकते हैं और भूस्खलन के कारण सड़क मार्ग बाधित हो सकते हैं। ऐसे में अनावश्यक यात्रा से बचें और मौसम अपडेट पर नजर रखें। बता दें कि उत्तराखंड में रविवार रात से ही जोरदार बारिश हो रही थी, जिससे पूरे प्रदेश का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था। इसीलिए सोमवार सुबह को सीएम पुष्कर सिंह धामी भी आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे। इस दौरान जहां उन्होंने पूरे प्रदेश का जायजा लिया तो वहीं प्रदेश के तमाम जिलाधिकारियों से उनके जिला का अपडेट दिया। इसके बाद सीएम धामी ने सभी अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए।