उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी, देहरादून सहित 7 जिलों में येलो अलर्ट

Share

उत्तराखंड में मानसून की बौछारें लगातार जारी है। जिसके चलते उत्तरकाशी से लेकर चमोली तक तबाही मचा चुकी है। अभी इस बारिश से राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में बारिश के मद्देनजर चेतावनी के तौर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। Uttarakhand Weather Today 26 August मौसम विभाग (IMD) की ताज़ा रिपोर्ट के मुताबिक, कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के ज्यादातर जिलों में आज बादल जमकर बरस सकते हैं। खासकर देहरादून, टिहरी, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे पहाड़ी जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। यहां भारी बारिश के साथ-साथ गर्जन और बिजली गिरने की घटनाएं भी देखने को मिल सकती हैं। बारिश का असर सिर्फ पहाड़ों तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि मैदानी इलाके भी आज भीग सकते हैं। देहरादून समेत आसपास के क्षेत्रों में सुबह बादल मंडराने के बाद दोपहर में आसमान साफ हो गया और चटख धूप ने पसीने छुड़ाए। दिनभर दून में उमसभरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। शाम को मौसम ने फिर करवट बदली और घने बादल छाने के साथ तीव्र वर्षा के दौर हुए। इसके बाद रात को भी वर्षा के आसार बने रहे। आने वाले दिनों की बात करें 29 अगस्त तक प्रदेश में मौसम की यही स्थिति रहने के आसार हैं।