उत्तराखंड में अगले पांच दिन होगी झमाझम बरसात, IMD ने जारी किया अगले 24 घंटे का अलर्ट

Share

Monsoon in Uttarakhand: उत्तराखंड में शनिवार को मानसून ने दस्तक दे दी है। देहरादून सहित हरिद्वार, रुड़की और ऋषिकेश में रविवार तड़के से मानसून की बौछारें पड़ रही हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि मानसून तेजी से आगे बढ़ रहा है। जिसे देखते हुए रविवार से देहरादून समेत सात जनपदों में अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी वर्षा का ऑरेंज अलर्ट जारी किया किया गया है। इस दौरान देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, पिथौरागढ़, नैनीताल व बागेश्वर जनपदों में कहीं-कहीं बहुत भारी वर्षा हो सकती है। वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया कि धीमी शुरुआत के बाद मानसून तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, ओडिशा, महाराष्ट्र के अधिकतर हिस्सों, तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, पूर्वोत्तर भारत, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश के अधिकांश भागों और छत्तीसगढ़ को कवर कर चुका है। जिससे पंजाब से लेकर उत्तर प्रदेश, हिमाचल प्रदेश से लेकर महाराष्ट्र और हरियाणा, उत्तराखंड समेत लगभग पूरे देश में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होगी।

मौसम विभाग ने जैसे ही सरकार को अलर्ट की जानकारी भेजी वैसे ही मुख्यमंत्री कार्यालय और आपदा प्रबंधन विभाग ने तमाम अधिकारियों को निर्देश दे दिए हैं। इन निर्देशों में किसी भी अधिकारी, कर्मचारी का फोन बारिश और आने वाले मानसून सीजन में बंद होना नहीं चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो कार्रवाई की जाएगी। 27 जून तक 24 घंटे तमाम टीमों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है। खासकर चार धाम मार्गों पर तैनात एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और आपदा प्रबंधन के कर्मचारियों अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए हैं कि हल्की बारिश हो या भारी बारिश वह ड्यूटी पर अलर्ट रहें। मौजूदा समय में उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा से लाखों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक उत्तराखंड के अलग-अलग हिस्सों में पहुंचे हुए हैं। सबसे अधिक चिंता चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं की है। इसी मार्ग पर हजारों हजार श्रद्धालु 27 तारीख तक अपनी चार धाम यात्रा संपन्न कर रहे हैं। हालांकि, राज्य आपदा प्रबंधन विभाग ने किसी को भी पैनिक ना होने की सलाह दी है। विभाग ने तेज बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की भी अपील लोगों से की है।