Uttarakhand Weather update: उत्तराखंड में लगातार मौसम करवट बदल रहा है। हर दूसरे दिन के बाद प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो का रहा है। इस बार भी उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सटीक साबित हुई। प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में बारिश के साथ जमकर ओले गिरे। सोमेश्वर के मनसा घाटी के कई गांवों में भारी ओलावृष्टि हुई। जिससे दर्जनों पॉलीहाउस क्षतिग्रस्त हो गए। साथ ही खेतों में खड़ी फसलों के साथ फलों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। फसल तबाह होने के बाद किसानों ने शासन प्रशासन से मुआवजा मांगा है। दरअसल, मई महीने के भीषण गर्मी का सिलसिला शुरू हो जाता था लेकिन इस साल मौसम का चक्र बदला बदला दिखाई दे रहा है। उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार मंगलवार और बुधवार को प्रदेश भर में भारी बारिश के साल ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है। इसके साथ ही 70 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान का असर उत्तराखंड के मैदानी जिलों समेत पर्वतीय जिलों पर देखा जा रहा है।
मंगलवार की दोपहर प्रदेशभर में भारी बारिश के साथ ही ओलावृष्टि का सिलसिला लगातार जारी रहा। लगातार बदलते मौसम को देखते हुए मौसम विभाग में खासकर चारधाम यात्रा पर आने वाले यात्रियों को तमाम सावधानियां बरतने की अपील की हैं। दरअसल, लगातार भारी बारिश के चलते तापमान में काफी कमी देखी जा रही है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने के साथ ही गर्म कपड़े पहनने को कहा है। देहरादून समेत अन्य जगहों पर ओलावृष्टि हुई। साथ ही तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। जिससे सड़कों पर पानी बहता मिला। बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में भारी गिरावट आई और लोगों को गर्मी से राहत मिली। मई महीने में भी लोगों को सर्दियों का एहसास हुआ। गौर हो कि मौसम विभाग ने आगामी 2 जून तक बारिश और बिजली गिरने की अनुमान जताया है। जिसे लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।