देहरादून में नदियों का विकराल रूप !| Dehradun Cloudburst | Uttarakhand News | Sahastradhara flood

Share

उत्तराखंड में इस बार बारिश ने कहर बरपाया है। खासकर देहरादून में नदियों का विकराल रूप देखने को मिला है, जिससे कई सड़कें बह गई हैं और जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। हरिद्वार राष्ट्रीय हाईवे भी भारी नुकसान के कारण बंद हो गया है। Disaster Like Situation Dehradun प्रशासन और राहत एजेंसियां लगातार प्रभावित इलाकों में मदद के लिए जुटी रही। जी हां उत्तराखंड में देर रात से जारी भारी बारिश ने पूरे प्रदेश में तबाही मचा दी है। देहरादून, ऋषिकेश, हरिद्वार और मसूरी सहित कई क्षेत्रों में बादल फटने से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। जगह-जगह सड़कों के टूटने और लैंडस्लाइड की घटनाओं ने आवागमन को बाधित कर दिया है। मसूरी-देहरादून सड़क पूरी तरह बंद हो गई है, जबकि देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग का भी एक बड़ा हिस्सा भारी बारिश और उफान में डूबा हुआ है। देहरादून-हरिद्वार हाईवे पर तबाही का मंजर कुछ .यूं दिखाई दिया। डोईवाला और नेपाल फार्म के बीच, फन वैली के पास देहरादून-हरिद्वार राष्ट्रीय हाईवे का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है। भारी बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा पूरी तरह धस चुका है, जिससे यातायात को डायवर्ट करना पड़ा है। हाईवे पर बहता पानी और उफान देखकर स्थानीय लोग दहशत में हैं। प्रशासन और पुलिस ने लोगों की सुरक्षा के लिए तत्परता दिखाते हुए ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया है।

वहीं दूसरी ओर दोस्तो मसूरी-देहरादून सड़क पर लैंडस्लाइड हुआ, जगह भूस्खलन होने के कारण सड़क बंद हो गई है। यहां की स्थिति काफी चिंताजनक बनी हुई है और राहत बचाव कार्य में पुलिस, एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई हैं। मसूरी के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश से खतरा बढ़ गया है, और स्थानीय लोग सतर्क हैं। देहरादून के सहस्त्रधारा रोड पर ऋषि नगर पुल को भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है। पुल का पुश्ता ढह गया है, जिससे इलाके में आने-जाने वाले लोगों को परेशानी हो रही है। रिस्पना नदी का उफान भी इलाके में भारी तबाही लेकर आया है। नदी के किनारे स्थित एक मकान पानी में बह गया, जबकि नदी के पास स्थित ऑटो सर्विस सेंटर में खड़ी मोटरसाइकिलें और गैस सिलेंडर भी बह गए। मछली की दुकान और ऊर्जा निगम का ट्रांसफार्मर भी भारी नुकसान झेल रहे हैं। पुल के आसपास के इलाके में पुलिस ने सुरक्षा कारणों से यातायात रोक दिया है। इतने बड़ी आफत के बाद बारी थी प्रशासन की प्रशासनिक प्रतिक्रिया और राहत कार्य की बात करूं तो बढ़ते खतरे के बीच उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद प्रभावित इलाकों का जायजा लेने ग्राउंड जीरो पर पहुंचे हैं।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सीएम से बात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। देहरादून के माल देवता और सहस्त्रधारा इलाके में स्थिति सबसे ज्यादा चिंताजनक बनी हुई है। इसके अलावा प्रदेश भर से कई लापता व्यक्तियों की भी जानकारी आ रही है, हालांकि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। दोस्तो उत्तराखंड में इस बार आई भारी बारिश ने राज्य को भारी नुकसान पहुंचाया है। प्रशासन राहत कार्यों में जुटा हुआ है, और लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी जा रही है। आने वाले समय में मौसम विभाग के अपडेट पर विशेष ध्यान देना आवश्यक होगा ताकि ऐसी आपदा से बचाव किया जा सके।