चमोली में आफत की बारिश, मलबे में तब्दील हुआ मकान, 7 लोग दबे, 6 रेस्क्यू, 1 की मौत

Share

उत्तराखंड में भारी बारिश अब लोगों के लिए आफत बनकर बरस रही है। पहाड़ों में आए दिन बारिश से भूस्खलन और भू धंसाव की खबरें सामने आ रही है। इस बीच जोशीमठ के पास हेलंग में एक मकान के मलबे में तब्दील होने से 7 लोग दब गए। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने कंक्रीट की छतों को काटकर 6 लोगों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचवाया जबकि एक शव बरामद कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार देर रात में हेलंग बाजार में विष्णुगाड़ क्रेशर के समीप बना दो मंजिला भवन ढह गया है। जिसमें कुछ स्थानीय व कुछ नेपाली मूल के लोग रह रहे थे। सूचना पर पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से 04 घायलों को बाहर निकालकर कर 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जोशीमठ भेजा गया और कंक्रीट की छत को काटकर कड़ी मशक्कत के बाद रात्रि 02:30 बजे 02 गम्भीर रुप से घायल व्यक्तियों व 01 मृतक व्यक्ति को क्षतिग्रस्त भवन से बाहर निकालकर 108 के माध्यम से अस्पताल पहुंचवाया गया। बताया गया जिस समय हादसा हुआ बिल्डिंग में कुल 07 व्यक्ति 02 महिलाएं व 05 पुरुष थे।

नाम पता मृतक-

  1. अनमोल पुत्र टीका राम भंडारी उम्र 19 वर्ष निवासी नेपाल
  2. प्रिन्स पुत्र टीका राम भंडारी निवासी उम्र 21 वर्ष निवासी नेपाल

गम्भीर घायल-

  1. भरत सिंह नेगी पुत्र श्री किशन सिंह नेगी ग्राम पिलखी भेंटा थाना जोशीमठ उम्र 46 वर्ष (रेफर)
  2. मनीष पंवार पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार निवासी पल्ला जखोली थाना जोशीमठ उम्र 27 वर्ष (रेफर)

घायल-

  1. हुकुम बहादुर पुत्र गौरी बहादुर निवासी पीयू नेपाल उम्र-55 वर्ष
  2. अमीता देवी पत्नी हुकुम बहादुर निवासी पीयू नेपाल उम्र-50 वर्ष
  3. सुमित्रा देवी पत्नी खड़का बहादुर निवासी धनगढ़ी नेपाल उम्र-45 वर्ष