उत्तराखंड में 48 घंटे के भीतर मौसम ने जो भयानक जख्म और दर्द दिए हैं, वो शायद भूलने में या इन जख्मों को भरने में सालों लग जाए। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश का दौर थम नहीं रहा है। Uttarakhand Weather News Today अतिवृष्टि से प्रदेश के कई क्षेत्रों में आपदा के हालात बने हुए हैं और जान-माल का भारी नुकसान हो रहा है। शुक्रवार को भी बारिश के राहत देने के आसार कम हैं। मौसम विभाग के अनुसार, आज देहरादून टिहरी, पौड़ी, पिथौरागढ़, चम्पावत और नैनीताल जिलों के कहीं-कहीं गर्जन के साथ वर्षा के तीव्र दौर रहने की संभावना है। इन जिलों में आकाशीय बिजली चमकने के आसार भी हैं। वहीं उत्तराखंड के सभी जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के साथ ही वर्षा के तीव से अति तीव दौर होने की संभावना है। पहले देहरादून और उसके आसपास के क्षेत्र बारिश से बेहाल हुए। उसके बाद चमोली के नंदानगर क्षेत्र में तबाही देखने को मिली। अभी तक सरकार उत्तरकाशी और चमोली के साथ-साथ अन्य जगह हुए नुकसान की भरपाई और उसका आकलन कर ही रही थी कि अचानक देहरादून फिर चमोली में आफत के बादल टूट पड़े। जिसमें कई लोगों की जान चली चली गई।