उत्तराखंड में मौसम कहर बरपा रहा है। पहाड़ से मैदान तक भारी बारिश के कारण जनजीवन बेहाल है। पहाड़ों से लेकर नदी-नालों के आसपास भारी नुकसान हुआ है। Uttarakhand Weather Today 1 july प्रदेश में अगले कुछ दिन मौसम के राहत देने के आसार नहीं हैं। प्रदेश के अल्मोडा, बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, पिथौरागढ, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, उधम सिंह नगर, उत्तरकाशी जिले में अलग-अलग स्थानों पर जिनमें नैनीताल, पिथौरागढ़, केदारनाथ, जोशीमठ, रानीखेत तथा इनके आस पास के क्षेत्रों में बिजली चमकने के साथ तूफान यानि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। ताजा हालात की बात की जाए तो बारिश और लैंडस्लाइड के कारण प्रदेश में करीब 179 सड़कें बाधित हैं। वहीं कल उत्तरकाशी जिले में बादल फटने से लापता हुए सात मजदूरों का अभी तक भी कुछ पता नहीं चल पाया है। बता दें कि उत्तरकाशी जिले के बड़कोट में 29 जून को भारी बारिश की वजह से आपदा जैसी स्थिति बनी है, जिसके चलते 29 मजदूर फंस गए थे, जिसमें से 20 मजदूरों का तो रेस्क्यू कर लिया गया था, लेकिन सात मजदूर पानी के तेज बहाव में बह गए थे, जिसमें से दो के शव तो मिल गए हैं, लेकिन सात अभी भी लापता हैं।