अलर्ट! उत्तराखंड में जमकर बरसेंगे मेघ, इन जिलों में होगी भयंकर बारिश

Share

उत्तराखंड में सितंबर का महीना आधा गुजर गया है, लेकिन अभी भी मानसून की बौछार जारी है। बारिश का यह दौर आज भी जारी रहेगा। बीते दो तीन दिनों में बारिश के कारण प्रदेश के कई इलाकों में आपदा जैसे हालात पैदा हो गये हैं। Uttarakhand Weather News Today जिसके कारण आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। आज भी मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की ओर जारी किये गए पूर्वानुमान के मुताबिक, आज उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। इन जिलों के अधिकांश हिस्सों में गर्जन के साथ तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर रहने की संभावना है। इसके अलावा उधम सिंह नगर जैसे राज्य के पर्वतीय जनपदों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर होने की संभावना है।

मौसम विभाग में बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसे देखते हुये एहतियातन देहरादून जिला प्रशासन ने स्कूलों में छुट्टी का आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार प्रदेश में बारिश के अलर्ट को देखते हुए जिला प्रशासन ने आज कक्षा 12वीं तक के स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने का निर्देश दिये हैं। साथ ही जिलाधिकारी ने संबंधित शैक्षणिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे आवश्यकता की स्थिति में अपने-अपने कार्यालयों में उपस्थित रहें। साथ ही सभी को आपदा की स्थिति में समन्वय बनाए रखने को कहा गया है। देहरादून पुलिस-प्रशासन के अनुसार बाढ़ और बारिश में 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जिनके शव पुलिस ने बरामद किए है। ये आंकड़ा बढ़ने की आशंका है। क्योंकि कई लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है। वहीं पूरे प्रदेश 15 लोगों की मौत की पुष्टि प्रशासन ने की है।