मसूरी में भारी बारिश से नकुसान, सवॉय होटल का पुश्ता ढहा..कई वाहन मलबे में दबे

Share

उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हो रही बारिश से तापमान में भारी गिरावट आई है। वहीं, मसूरी में भारी बारिश की वजह से सवॉय होटल का पुश्ता ढहने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है। यहां कैम्पटी रोड के पास भारी भरकम पुश्ता गिरने से कई गाड़ियां मलबे के नीचे दब गई है। जानकारी के मुताबिक दोपहर बाद मसूरी के लाइब्रेरी बाजार क्षेत्र में बाल्मिकी मंदिर के समीप सेवॉय होटल का पुश्ता गिर गया। पुश्ते के मलबे में पास में खड़े कई वाहन दबकर क्षतिग्रस्त हो गए हैं। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को भी मौसम का मिजाज ऐसा ही रहने की संभावना है। आपको बता दें की मसूरी में भी गुरुवार रात से बारिश हो रही है। यहां कड़ाके की सर्दी पड़ी रही है, जिससे जन जीवन अस्‍त-व्‍यस्‍त हो गया है। बारिश के कारण लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हैं।