उत्तराखंड में पहाड़ से मैदान तक बादलों का डेरा है। हालांकि, भारी बारिश से शुक्रवार को फौरी राहत रही, लेकिन अभी भी वर्षा के आसार बने हुए हैं। Uttarakhand weather Update 6 September प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में अभी दुश्वारियां कम नहीं हुई हैं। चार दिन पहले ज्यादातर जिलों में रेड अलर्ट था। दो दिन से मौसम विभाग सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर रहा है। सुबह से ही ज्यादातर इलाकों में धूप खिल रही है। पिछले ढाई महीनों से लगातार बारिश के बीच सूरज की किरण किसी उम्मीद से कम नहीं दिखाई दे रहीं। इस साल बरसात में उत्तराखंड के कई इलाकों में जानमाल की काफी हानि हुई।
मौसम विभाग ने राज्य के देहरादून , बागेश्वर और नैनीताल जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ आकाशीय चमकने व तेज बारिश की संभावना जताई है। जबकि प्रदेश के अन्य जनपदों के कई क्षेत्रों में गरज और चमक के साथ बारिश हो सकती है। जिसके लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। राज्य में बारिश और भूस्खलन के कारण एनएच समेत कुल 318 मार्ग बंद हैं। इसमें उत्तरकाशी जिला सबसे अधिक प्रभावित है। लोक निर्माण विभाग के अनुसार राज्य में 126 लोक निर्माण विभाग और तीन राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 129 मार्ग बंद है। बीआरओ का एक और 188 ग्रामीण मोटर मार्ग बंद है।