मौसम ने बढ़ाया संकट! जोशीमठ में बारिश के बाद भारी बर्फबारी शुरू..लोगों के दिलों में दहशत

Spread the love

जोशीमठ में रात भर हुई बारिश के बाद अब भारी बर्फ़बारी शुरू हो गई है। पहले ही भू-धंसाव से जूझ रहे जोशीमठ में हो रही बारिश और बर्फबारी कई मुसीबतें ला सकती है। बारिश और बर्फबारी से जोशीमठ के भू-धंसाव वाले इलाकों में हालात और ज्यादा बिगड़ सकते हैं। उत्तराखंड मौसम विभाग ने गुरुवार को राज्य में 24 से 27 जनवरी को भारी बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने का अलर्ट जारी किया था। राज्य मौसम विभाग ने इसके लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश और बर्फबारी की सभांवानाओं के चलते भू-धंसाव की समस्या झेल रहे जोशीमठ में हालात बिगड़ सकते हैं। बारिश और बर्फबारी से भू-धंंसाव का खतरा और खतरनाक हो सकता है।

लगातार हो रही बर्फबारी से वहां की परेशान जनता की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बड़ी संख्या में लोग राहत शिविरों में हैं। जोशीमठ के सुनील, परसारी, नोग, डांडो, अपर बाजार, सहित पैंका,रविग्राम,मनोटी, लामारी, गांव में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ गई है। न इस बर्फबारी से प्रशासन को जोशीमठ मे भू धसाव आपदा राहत कार्यो सहित राहत शिविरों मे रह रहे प्रभावित परिवारों को भी दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है। हिम क्रीड़ा स्थली औली समेत ऊँचाई वाले इलाके भी बर्फबारी के चलते सराबोर हो गए हैं। हालांकि अभी बर्फबारी शुरू हुई है लेकिन लगातार हिमपात होने से प्रशासन को राहत बचाव सहित वैज्ञानिकों के दलों को जाँच सहित सर्वे कार्यों को करने मे मुश्किलें जरूर पैदा हो सकती है